Last Updated: Thursday, February 14, 2013, 13:11
ज़ी न्यूज ब्यूरोमुंबई: हाल ही में रिलीज हुई फिल्म स्पेशल-26 से अभिनता अक्षय कुमार खासी वाहवाही बटोर रहे हैं। फिल्म समीक्षकों ने इस फिल्म की तारीफ के पुल बांधे है तो जाहिर सी बात है कि अक्षय की पत्नी ट्विंकल खन्ना भी भला कैसे पीछे रहती।
नीरज पांडे द्वारा निर्देशित स्पेशल-26 की स्पेशल स्क्रीनिंग अक्षय कुमार ने मुंबई में करवाई जहां उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना भी मौजूद थी। फिल्म देख रही ट्विंकल को यह फिल्म इतनी पसंद आई, अक्षय की अदाकारी उन्हें इतनी अच्छी लगी की वह उठ खड़ी हुई और जोर-जोर से ताली बजाने लगी।
अक्षय और ट्विंकल की शादी 12 साल पहले हुई थी और इनके दो बच्चे हैं। अक्षय ने कहा कि हमारी शादी को 12 साल हो गए हैं और यह हमारे लिए खुशी का सबब हैं। अक्षय इस बात से बेहद खुश नजर आए कि उनकी फिल्म स्पेशल-26 को बेहतर रिस्पांस मिल रहा है।
उन्होंने कहा कि एक अदाकार के लिए फिल्मों के मामले में हमेशा प्रयोग करना जरूरी होता है और जब लोग आपके काम की सराहना करते है तो यकीनन खुशी होती है।
First Published: Thursday, February 14, 2013, 09:39