Last Updated: Monday, February 18, 2013, 16:05
ज़ी न्यूज ब्यूरोनई दिल्ली: ये तो तय है कि बॉलीवुड अदाकार जॉन अब्राहम किससे शादी करेंगे लेकिन कब इसपर जॉन ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। जॉन ने एक अखबार के साथ बातचीत में कहा है कि मैं और प्रिया रुंचाल एक दूसरे से काफी प्यार करते हैं।
जॉन अब्राहम ने कहा है कि प्रिया इस वक्त लंदन में है जहां वह अपनी पढ़ाई कर रही हैं और उसकी पढ़ाई में अभी दो साल बचे हैं। जॉन ने इस बीच यह भी कहा कि उनकी प्रिया से पहली मुलाकात जिम जाने के दौरान हुई थी।
जॉन ने कहा कि प्रिया एक मैच्योर लड़की है और हम इस रिश्ते में एक दूसरे को प्यार के साथ सम्मान भी देते हैं। वह अभी लंदन में है और जब पढ़ाई पूरी कर लेगी तब शादी की बात सोचेंगे। यानी इसका मतलब यह हुआ कि जॉन अगले दो साल तक प्रिया से शादी नहीं करेंगे क्योंकि वह पहले अपनी प्रेमिका की पढ़ाई को तरजीह देना चाहते हैं।
गौरतलब है कि जॉन अब्राहम और बिपाशा बसु का प्रेम संबंध नौ साल तक चला और उसके बाद दोनों एक दूसरे से अलग हो गए । यहां तक की दोनों एक दूसरे का नाम लेना भी पसंद नहीं करते।
First Published: Monday, February 18, 2013, 11:40