जब बिपाशा ने कहा - कौन है जॉन , मैं तो उसे जानती भी नहीं-Bipasha Basu doesn’t know John Abraham!

जब बिपाशा ने कहा - कौन है जॉन , मैं तो उसे जानती भी नहीं

जब बिपाशा ने कहा - कौन है जॉन , मैं तो उसे जानती भी नहींज़ी न्यूज ब्यूरो

मुंबई: बॉलीवुड के रंग निराले है। यहां लंबे अरसे का प्यार एक पल में धूल-धूसरित हो जाता है। एक वक्त अपनी जिंदगी साथ-साथ बिताने वाले कुछ लोग एक दूसरे को जानने और पहचानने से भी इंकार कर देते हैं।

ऐसा ही कुछ हुआ अदाकारा बिपाशा बसु के कभी प्रेमी रहे जॉन अब्राहम के साथ। एक जमाने की हॉट जोड़ियों में एक जॉन और बिपाशा एक दूसरे पर कभी जान छिड़कते थे लेकिन अब एक दूसरे के लिए अजनबी है। इन्होंने 9 साल तक डेटिंग की थी और इनकी मोहब्बत शादी से बस चंद फासले की दूरी पर थी और पलभर में सबकुछ बिखर गया। दोनों एक दूसरे से अलग हो गए। करीबी दूरी में तब्दील हो गई।

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान जब जॉन अब्राहम के बारे में बिपाशा से पूछा गया तो बिपाशा ने कहा कि कौन , मैं तो उस व्यक्ति (जॉन अब्राहम) को जानती भी नहीं।

अब आप बिपाशा के इस स्टेटमेंट के बाद खुद ही अंदाजा लगा ले कि दोनों के संबंधों में किस कदर खटास है।

First Published: Friday, February 15, 2013, 11:38

comments powered by Disqus