Last Updated: Thursday, June 20, 2013, 21:11

कोलकाता : अभिनेत्री जिया खान की आत्महत्या से दुखी विद्या बालन ने गुरुवार को कहा कि उन्हें समझ नहीं आता कि कुछ लोग ऐसे कदम क्यों उठाते हैं। विद्या ने यहां संवाददाताओं से कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। मैं आशा करती हूं कि कभी किसी को अपने जीवन का अंत करने का कारण ना मिले। मैं कल्पना भी नहीं कर सकती कि ऐसा करने के लिए लोगों को साहस की जरूरत होती है या फिर इससे विपरीत क्योंकि मैं यह कभी नहीं समझ सकी कि लोग आत्महत्या क्यों करते हैं। मुझे लगता है यह बहुत दुखद है।
25 वर्षीय जिया खान ने कथित तौर पर अपना प्रेम संबंध टूटने के कारण तीन जून को मुंबई स्थित अपने घर में आत्महत्या कर ली। अभिनेता दंपति आदित्य पंचोली और जरीना वहाब के पुत्र सूरज पंचोली के साथ जिया के प्रेम संबंध थे। विद्या अपना आगामी हास्य फिल्म ‘घनचक्कर’ के प्रोमोशन के सिलसिले में यहां आई थीं।
‘द डर्टी पिक्चर’ की अभिनेत्री ने कहा कि यह बहुत अनूठी फिल्म है जो मनोरंजन को नए स्तर पर ले जाएगा। फिल्म में अपने लुक के बारे में विद्या कहती हैं कि वह एक मोटी और फैशनपरस्त पंजाबी गृहणी की भूमिका निभा रही हैं। उनका कहना है कि कुछ लोग फैशनेबल दिखने के लिए ऐसे कपड़े पहनते हैं जो उनके शरीर और व्यक्तित्व के लिए बेहतर नहीं है। और यह महिला ऐसा ही करती है । यह पागल है। राजकुमार गुप्ता के निर्देशन में बनी इमरान हाशमी स्टारर यह फिल्म 28 जून को रिलीज हो रही है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, June 20, 2013, 21:11