Last Updated: Wednesday, September 25, 2013, 13:21

मुंबई: बंबई उच्च न्यायालय ने अभिनेता जॉन अब्राहम की कंपनी को अपनी अगली फिल्म का नाम `हमारा बजाज` रखने की अनुमति नहीं दी है।
हमारा बजाज की टैगलाइन वाहन कंपनी बजाज आटो के स्कूटर चेतक से जुड़ी हुई है। चेतक का उत्पादन 2009 में बंद हो गया लेकिन यह टैग अब भी कंपनी के उत्पादों के साथ जुड़ा है।
कंपनी ने जए इंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ अदालत का दरवाजा खटखटाया था क्योंकि उसके सुनने में आया था कि अब्राहम की फर्म हमारा बजाज नाम से फिल्म बना रही है।
न्यायाधीश एस जे काठावाला की अदालत ने जान अब्राहम की फर्म से कहा है कि वह हमारा बजाज का इस्तेमाल न तो शीषर्क न ही फिल्म में कहीं कर सकेगी। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, September 25, 2013, 13:21