जॉन के साथ लिप-लॉक करने में मजा आया: चित्रांगदा-I was comfortable kissing John Abraham, says Chitrangda Singh

जॉन के साथ लिप-लॉक करने में मजा आया: चित्रांगदा

जॉन के साथ लिप-लॉक करने में मजा आया: चित्रांगदाज़ी न्यूज ब्यूरो

नई दिल्ली: अदाकारा चित्रांगदा सिंह अपनी फिल्म आई,मी और मैं को लेकर उत्साहित हैं। उन्होंने एक अखबार के साथ बातचीत में कहा है कि अभिनेता जॉन अब्राहम के साथ फिल्म आई,मी और मैं में किसिंग सीन करने में मुझे कोई परेशानी नहीं हुई।

उन्होंने जॉन अब्राहम के साथ अपने लिप-लॉक सीन को लेकर कहा कि उन्हें जॉन के साथ ऐसे सीन को करने में कतई भद्दा नहीं लगा और किसिंग सीन करने में कोई परेशानी नहीं हुई।

उन्होंने एक अखबार के साथ बातचीत में कहा कि इस फिल्म में मेरे कैरेक्टर का नाम अनुष्का है जो इशान यानी जॉन अब्राहम के साथ लिव-इन रिलेशन में रहती है। उन्होंने कहा कि दो लोग साथ में रहते हैं तो उनके साथ शारीरिक संबंध होना सहज सी बात है। चित्रांगदा ने कहा कि जॉन अब्राहम बेहद सीधे इंसान हैं और उनके साथ काम करना बेहद सहज है।

चित्रागदा बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में शुमार होती है जो फिल्म में बोल्ड सीन करने से परहेज नहीं करती। उन्होंने इससे पहले फिल्म इंकार और हजारों ख्वाहिशें ऐसी में बोल्ड सीन देकर सबको चौंका दिया था।






First Published: Saturday, February 23, 2013, 14:30

comments powered by Disqus