Last Updated: Friday, October 12, 2012, 08:40

ज़ी न्यूज ब्यूरो
मुंबई : बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के 70वें जन्मदिन के मौके पर भव्य पार्टी का अयोजन किया गया। इस जश्न में तमाम क्षेत्रों के नामचीन हस्तियो ने शिरकत की और बिग बी को जन्मदिन की बधाई दी। इस अयोजन की खास बात यह रही कि उनकी पोती और अभिषेक-ऐश्वर्या की लाडली बेबी अराध्या भी स्टेज पर नजर आई।
यूं कहें कि बेबी अराध्या की यह पहली स्टेज डेब्यू है। इस आयोजन में पहुंचे 800 मेहमानों के बीच लिटिल स्टार बेबी अराध्या सबके आकर्षण का केंद्र बनी रही। अपने दादा की पार्टी में सबसे ज्यादा रौनक पोती की ही रही। ऐश्वर्या और अभिषेक की बेटी अराध्या के जीवन का यह पहला मौका है जब वह सार्वजनिक तौर पर सामने आई और सारे मेहमान उसकी एक झलक पाने को लालायित दिखे। बर्थडे केक को काटने के मौके पर परिवार के सभी सदस्यों के साथ क्रीम कलर की ड्रेस में परी जैसी दिख रही 11 माह की अराध्या भी मौजूद थी।
यह आयोजन मुंबई के गोरेगांव स्थित फिल्मसिटी में उद्योगपति अनिल अंबानी की रिलायंस मीडिया वर्क्स के परिसर में अमिताभ की पत्नी जया बच्चन की ओर से किया गया। इस मौके पर अमिताभ घुटने तक के काले वैलवेट कुर्ते में नजर आए। उनके बेटे व अभिनेता अभिषेक बच्चन अपनी पत्नी ऐश्वर्या, मां जया बच्चन, बेबी अराध्या, अमिताभ की बेटी श्वेता नंदा, उनके पति और बच्चे भी इस मौके पर नजर आए। इस आयोजन में बड़ी संख्या में सिनेमा जगत की हस्तियां, राजनेता और नौकरशाह मौजूद थे।
इस आयोजन के होस्ट करण जौहर और बच्चन परिवार के सभी सदस्य इस `परी` की मौजूदगी से काफी उत्सुक दिखे। हालांकि, इस दौरान ऐश्वर्या अपने आसपास काफी लोगों को देखकर थोड़ी उलझन में लगीं।
अमिताभ के इस 70वें जन्मदिन के मौके पर रेड कार्पेट इवेंट में नामचीन अतिथियों में अभिनेता शाहरूख खान, रजनीकांत, चिरंजीवी, श्रीदेवी, माधुरी दीक्षित के अलावा बॉलीवुड के कई अन्य दिग्गज मौजूद थे। इसके अलावा राजनेता प्रफुल्ल पटेल, मुलायम सिंह यादव, मुख्यमंत्री अखिलेश यादव व अन्य तमाम शख्सियत भी पहुंचे।
फोटो सौजन्य : ट्वीटर
First Published: Thursday, October 11, 2012, 13:40