‘मद्रास कैफे’ के लिए तमिलनाडु में मुश्किलें बढ़ीं

‘मद्रास कैफे’ के लिए तमिलनाडु में मुश्किलें बढ़ीं

‘मद्रास कैफे’ के लिए तमिलनाडु में मुश्किलें बढ़ीं चेन्नई : लिट्टे को कथित तौर पर गलत रूप में दिखाने के चलते तमिलनाडु में छात्रों और राजनीतिक दलों के विरोध को देखते हुए ‘मद्रास कैफे’ शुक्रवार को राज्य के सिनेमाघरों में दस्तक नहीं देगी।

तमिलनाडु फिल्म एक्जिबिटर्स एसोसिएशन के एक प्रवक्ता ने कहा कि शुक्रवार को देश भर में रिलीज हो रही यह फिल्म राज्य में नहीं रिलीज होगी। प्रवक्ता ने कहा कि तमिलनाडु में यह फिल्म रिलीज नहीं होगी। माना जा रहा है कि छात्रों और तमिल समर्थक समूहों के रूख के कारण यह फैसला किया गया है। इस फिल्म में जॉन अब्राहम ने एक अहम भूमिका निभाई है।

First Published: Friday, August 23, 2013, 09:54

comments powered by Disqus