यशराज बैनर से रिश्तों पर पड़ा असर: काजोल

यशराज बैनर से रिश्तों पर पड़ा असर: काजोल

यशराज बैनर से रिश्तों पर पड़ा असर: काजोलनई दिल्ली : अपने पति अजय देवगन और यशराज फिल्म्स के बीच ‘सन आफ सरदार’ के प्रदर्शन को लेकर पैदा हुए विवाद से आहत अभिनेत्री काजोल ने शुक्रवार को स्वीकार किया कि इससे इस बैनर के साथ उनके रिश्तों पर असर पड़ा। उन्होंने हालांकि उम्मीद जताई कि भविष्य में ऐसा नहीं होगा।

काजोल ने यशराज फिल्म्स का नाम लिये बगैर कहा कि इस विवाद का उस बैनर से मेरे रिश्तों पर असर पड़ा। लेकिन यह ऐसी स्थिति थी जो हमेशा पैदा नहीं होती। उम्मीद है कि आगे ऐसा नहीं होगा। कम से कम मेरे लिये तो ऐसा होना नहीं चाहिए। यश चोपड़ा की आखिरी फिल्म शाहरूख खान अभिनीत ‘जब तक है जान’ और अजय देवगन की ‘सन आफ सरदार’ के बीच इस दीवाली पर प्रदर्शन को लेकर विवाद पैदा हो गया था।

देवगन ने अपनी फिल्म ‘सन आफ सरदार’ के दीवाली पर प्रदर्शन से पहले यशराज फिल्म्स को भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग के जरिये नोटिस भेजकर एकाधिकारी रवैया अपनाने का आरोप लगाया था। काजोल यशराज फिल्म्स और आदित्य चोपड़ा की बेहद करीबी मानी जाती है। आदित्य की बतौर निर्देशक पहली फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ में उन्होंने शाहरूख के साथ काम किया था । शाहरूख के साथ अधिक फिल्में नहीं करने के बारे में पूछने पर उन्होंने एक कार्यक्रम में कहा कि फिल्मों का चयन पटकथा पर निर्भर करता है। जब हम दोनों को कोई पटकथा पसंद आएगी तो हम जरूर साथ काम करेंगे।

‘डीडीएलजे’ के अलावा शाहरूख और काजोल ने ‘बाजीगर’, ‘कुछ कुछ होता है’, ‘करण अर्जुन’, ‘कभी खुशी कभी गम’ और ‘माय नेम इज खान’ में साथ काम किया और सारी फिल्में सुपरहिट रही। परिवार और दोस्तों के बीच खुद को ढालने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मेरे दोस्त अलग हैं और अजय का सर्कल अलग है। (एजेंसी)

First Published: Friday, December 7, 2012, 14:55

comments powered by Disqus