रणबीर और मैं जीवनभर दोस्‍त रहेंगे: दीपिका पादुकोण

रणबीर और मैं जीवनभर दोस्‍त रहेंगे: दीपिका पादुकोण

रणबीर और मैं जीवनभर दोस्‍त रहेंगे: दीपिका पादुकोणनई दिल्ली : अभिनेत्री दीपिका पादुकोण अपने पूर्व पुरुष मित्र अभिनेता रणबीर कपूर के साथ `ये जवानी है दीवानी` के जरिए दोबारा काम कर रही हैं और उनका कहना है कि उन दोनों के बीच भले ही कोई रिश्ता कायम न हो पाया हो, लेकिन वे जीवनभर दोस्त रहेंगे। दीपिका ने वक्तव्य जारी कर कहा कि रणबीर और मैं एक रिश्ते में थे। लेकिन अब हम दोस्त हैं और हमेशा रहेंगे। हम एक-दूसरे को अच्छी तरह जानते हैं और शूटिंग के दौरान हमारा अच्छा वक्त गुजरा।

2008 में प्रदर्शित `बचना ए-हसीनों` में रणबीर के साथ काम कर चुकीं दीपिका ने कहा कि इसके अलावा, हम सेट पर अपने किरदार में ज्यादा थे। जब मैं अपने किरदार में होती हूं मैं अपनी निजी जिदगी भूल जाती हूं। 27 वर्षीया दीपिका की तीन फिल्में प्रदर्शित होने वाली हैं और `ये जवानी है दीवानी` से सबसे ज्यादा उम्मीदें की जा रही हैं।

इस फिल्म में आदित्‍य रॉय कपूर और कल्कि कोचलिन भी हैं। इसका प्रदर्शन 31 मई को होगा। (एजेंसी)

First Published: Thursday, April 11, 2013, 16:41

comments powered by Disqus