Last Updated: Monday, May 27, 2013, 16:40

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन कहती हैं कि वह टीवी रिएलिटी कार्यक्रमों की मांग के अनुसार वक्त नहीं दे सकतीं। रवीना ने छोट पर्दे पर `चक दे बच्चे` में जज की भूमिका निभाई थी और `चलती का नाम गाड़ी` कार्यक्रम की प्रस्तोता रही थीं। वह टीवी पर इसी तरह के कार्यक्रम आगे भी करने की इच्छा रखती हैं लेकिन उनके पास पर्याप्त समय नहीं है।
रवीना समय की कमी के कारण छोटे पर्दे के दो प्रस्ताव को ठुकरा चुकी हैं। उन्होंने कहा कि बहुत से प्रस्ताव आए, हाल ही में मैंने दो प्रस्ताव ठुकरा दिए क्योंकि उनकी शूटिंग के लिए बहुत ज्यादा समय लगना था। मैं तेजी से काम निपटान पसंद करती हूं। रवीना अपने करियर के इस पड़ाव पर संतुष्ट और खुश हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म `गिन लिया आसमान` की शूटिंग पूरी की है। यह बच्चों वाली फिल्म है जिसमें रवीना एक छह वर्षीय बच्चे की मां हैं।
उन्होंने कहा कि गिन लिया आसमान` की शूटिंग पूरी हो चुकी है और यह जल्द प्रदर्शित होगी। फिलहाल मैं एक तेलुगू फिल्म की शूटिंग कर रही हूं। इस सबके अलावा रवीना एक तमिल फिल्म `शोभना 7 नाइट्स` में भी व्यस्त हैं। (एजेंसी)
First Published: Monday, May 27, 2013, 16:40