`लुटेरा` है सबसे कठिन फिल्म: सोनाक्षी

`लुटेरा` है सबसे कठिन फिल्म: सोनाक्षी

`लुटेरा` है सबसे कठिन फिल्म: सोनाक्षीमुंबई : सोनाक्षी सिन्हा की अगली प्रदर्शित फिल्म `सन ऑफ सरदार` है जो 13 नवम्बर को प्रदर्शित होगी इसके अलावा वह `दबंग 2` की भी शूटिंग कर रही हैं लेकिन उनके मुताबिक `लुटेरा` उनकी सबसे कठिन फिल्म है। `लुटेरा` में सोनाक्षी के साथ रणवीर सिंह हैं जिसका निर्देशन `उड़ान` फिल्म से चर्चा में आए निर्देशक विक्रमादित्य मोटवानी कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि लुटेरा` मेरे चरित्र और मेरे रूप के अनुसार काफी कठिन रहा। मुझे उम्मीद है लोग इसे पसंद करेंगे। विक्रमादित्य के साथ काम करना वापस स्कूल जाने जैसा था। काम के लिहाज से वह एक बेहतरीन निर्देशक हैं। 1950 के समय में जाना आसान काम नहीं था। `लुटेरा` अगले साल 2013 में प्रदर्शित होगी जिसके पहले क्रिसमस में `दबंग 2` जारी की जाएगी। (एजेंसी)

First Published: Friday, November 9, 2012, 14:42

comments powered by Disqus