Last Updated: Thursday, May 30, 2013, 12:44

मुंबई : नए तरीके से फिल्म का प्रचार करते हुए फिल्म ‘वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई अगेन’ के निर्माताओं ने इसका पहला लुक यहां एक ‘चॉल’ के सेट पर जारी किया। मिलन लुथरिया निर्देशित ‘वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई अगेन’ साल 2010 में आई हिट फिल्म ‘वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई’ का सीक्वल है।
फिल्म के पहले लुक को जारी करने के दौरान संवाददाताओं से बातचीत में लुथरिया ने कहा कि मैंने इस फिल्म को इसलिए बनाया क्योंकि लेखक रजत अरोड़ा शानदार कहानी के साथ आए, जिसे मैं ठुकरा नहीं सका। पहला भाग वर्चस्व की लड़ाई को लेकर था जबकि यह एक प्रेम त्रिकोण है। इसमें रोमांस ज्यादा है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, May 30, 2013, 09:41