विशाल संग काम करके काफी खुश हैं अनुष्का

विशाल संग काम करके काफी खुश हैं अनुष्का


नई दिल्ली : विशाल भारद्वाज की आने वाली फिल्म ‘मटरू की बिजली का मनडोला’ में हरियाणवी डांस करने वाली अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने कहा है कि उनके साथ काम करके काफी कुछ सीखने को मिला है। विशाल की फिल्में जैसे ‘मकबूल’ और ‘ओंकारा’ की अनुष्का जबर्दस्त प्रशंसक है।

अनुष्का ने कहा कि उनका दृष्टिकोण बहुत ही अलग है और मेरी श्रेष्ठ निर्देशकों की सूची में वह शामिल हैं। विशाल बहुत ही ज्ञानी हैं और काफी पढ़े लिखे हैं। उनके साथ काम करना वास्तव में काफी दिलचस्प रहा और मुझे काफी कुछ सीखने को मिला।

24 वर्षीय अभिनेत्री एक ऐसी लड़की की भूमिका निभा रही है जो अपनी भावनाओं को बेहतर तरीके से व्यक्त नहीं कर पाती। अनुष्का ने बताया कि भूमिका मिलने से पहले विशाल से उनकी एक अनौपचारिक मुलाकात हुई थी। इस फिल्म की कहानी हरियाणा के एक काल्पनिक शहर की है। अनुष्का ने बताया कि फिल्म में उसने एक आधुनिक लड़की के चरित्र को जीवंत किया है। (एजेंसी)

First Published: Friday, October 5, 2012, 14:29

comments powered by Disqus