सोनाक्षी सिन्हा बनी यासमीन से जासमीन

सोनाक्षी सिन्हा बनी यासमीन से जासमीन

सोनाक्षी सिन्हा बनी यासमीन से जासमीनमुंबई : विवादों से बचने के लिए फिल्म ‘वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई’ के निर्माताओं ने फिल्म में अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा के किरदार का नाम बदल दिया है। मिलन लुथरिया के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सोनाक्षी पहले यासमीन नाम का किरदार निभा रही थीं जो शोएब नाम के किरदार की प्रेमिका हैं। फिल्म में शोएब की भूमिका अक्षय कुमार ने निभायी है। लेकिन फिल्म निर्माताओं को जब पता चला कि ‘यासमीन जोसेफ’, अभिनेत्री मंदाकिनी का असली नाम है तो उन्होंने सोनाक्षी के किरदार का नाम यासमीन से बदलकर जासमीन करने का फैसला किया।

फिल्म के निर्माताओं ने एक बयान में कहा कि उन्हें इस बात का पता नहीं था और इस संयोग से उन्हें आश्चर्य हुआ। नाम बदलने के बाद फिल्म के कुछ हिस्सों के लिए दोबारा से डबिंग करनी पड़ेगी। ‘वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई’ का निर्माण एकता कपूर ने किया है। फिल्म में अक्षय कुमार, इमरान खान, सोनाक्षी सिन्हा और सोनाली बेंद्रे मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म इस साल 15 अगस्त को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी। (एजेंसी)

First Published: Monday, June 24, 2013, 08:40

comments powered by Disqus