सोनाक्षी सिन्‍हा के आइटम सांग पर फिदा हुए साजिद

सोनाक्षी सिन्‍हा के आइटम सांग पर फिदा हुए साजिद

सोनाक्षी सिन्‍हा के आइटम सांग पर फिदा हुए साजिदमुंबई : फिल्मकार साजिद खान ने अपनी आने वाली फिल्म `हिम्मतवाला` में एक आइटम गाने पर थिरकने वाली सोनाक्षी सिन्हा की भरपूर तारीफ की। साजिद ने कहा कि वह भविष्य में अपनी किसी फिल्म में सोनाक्षी को अवश्य लेना चाहेंगे।

साजिद ने एक साक्षात्कार में कहा कि सोनाक्षी को दबंग में देखने के बाद से ही मैं उनके साथ काम करने के लिए उत्सुक था। मेरी भविष्य में बनने वाली किसी फिल्म में आप सोनाक्षी को देख सकते हैं। मैं सोनाक्षी का दिवाना हो गया हूं।

सोनाक्षी इससे पहले `दबंग` तथा `राउडी राठौड़` फिल्मों में देशी लड़की की भूमिका में दिखाई दी थीं। साजिद हिम्मतवाला फिल्म में आइटम गाने से उनकी छवि बदलना चाहते हैं। उन्होंने कहा, "उनके बारे में ऐसी बातें बहुत की गईं कि वह आधुनिक नहीं हैं तथा केवल भारतीय वस्त्रों में ही सुंदर दिखती हैं। मैं उनकी इस छवि को बदलना चाहता था कि वह आधुनिक वस्त्रों में अच्छी नहीं दिख सकतीं। (एजेंसी)

First Published: Monday, March 25, 2013, 09:23

comments powered by Disqus