‘स्पेशल-26’ में अक्षय के साथ दिखेंगे जिमी

‘स्पेशल-26’ में अक्षय के साथ दिखेंगे जिमी

‘स्पेशल-26’ में अक्षय के साथ दिखेंगे जिमी नई दिल्ली : फिल्म ‘मोहब्बतें’ और ‘माचिस’ से चर्चा में आए अभिनेता जिमी शेरगिल जल्द ही निर्देशक नीरज पांडे की फिल्म ‘स्पेशल-26’ में दिखाई देंगे। इस फिल्म में उनके सहकलाकारों में अक्षय कुमार, अनुपम खेर, काजल अग्रवाल और मनोज वाजपेयी शामिल हैं।

जिमी शेरगिल ने बताया, ‘इस फिल्म की पृष्ठभूमि में एक सच्ची घटना को दर्शाया गया है। यह एक तरह की पीरियड फिल्म है जिसमें अस्सी के दशक के उत्तरार्ध में हुई एक घटना को फिल्म का आधार बनाया गया है। उस समय फर्जी सीबीआई बनकर काफी लोगों को लूटने का एक बड़ा कांड हुआ था। मौजूदा फिल्म इस घटना की पृष्ठभूमि में बनाई गई है।’
जिमी ने बताया, ‘फिल्म में अक्षय कुमार फर्जी सीबीआई अधिकारी की भूमिका में हैं जबकि मनोज वाजपेयी असली सीबीआई अधिकारी की भूमिका में हैं। मेरी भूमिका दिल्ली के एक सब इंस्पेक्टर की है जिसने नयी नयी नौकरी शुरू की है और कुछ कर गुजरने का जज्बा रखता है। मैं असली अपराधी को किसी भी तरह से पकड़ने को बेकरार हूं।’

उन्होंने कहा कि उन्होंने नीरज पांडे के साथ इससे पहले फिल्म ‘वेडनसडे’ में काम किया था,‘और उनके काम करने का तरीका, कहानी का चयन इत्यादि मुझे अच्छा लगा था। इसलिए जब उन्होंने इस नयी फिल्म का प्रस्ताव किया तो उन्हें इसे स्वीकार करने में कोई झिझक नहीं हुई।’

जिमी ने कहा कि फिल्म ‘स्पेशल-26’ आठ फरवरी को रिलीज होगी।

फिल्म के ज्यादातर हिस्से की शूटिंग दिल्ली में हुई है, जिसमें 1980 के दशक के उत्तरार्ध के हालात को काफी बारीकी से उभारा गया है। फिल्म के कुछ हिस्से की शूटिंग दिल्ली विश्वविद्यालय के नार्थ कैंपस में जबकि बाकी हिस्सों की शूटिंग तुगलक रोड, कनॉट प्लेस, चांदनी चौक जैसे इलाकों में की गई है। आठ मार्च को जिमी की फिल्म ‘साहेब, बीबी और गैंगस्टर रिटर्न’ रिलीज होगी जिसमें उनकी मुख्य भूमिका है। इस फिल्म के निर्देशक तिग्मांशु धूलिया की फिल्मों में जिमी पहले भी काम कर चुके हैं जिसमें ‘हासिल’ और ‘चरस’ को दर्शकों की विशेष सराहना मिली थी।

इसके अलावा तिग्मांशु धूलिया की ही एक और फिल्म ‘बुलेट राजा’ छह सितंबर को रिलीज होगी जिसमें जिमी ने अहम किरदार की भूमिका अदा की है। फिल्म के मुख्य अभिनेता सैफ अली खान हैं।

जिमी ने हर साल कम से कम एक पंजाबी फिल्म बनाने का इरादा किया है और इसी क्रम में मई में उनकी एक पंजाबी फिल्म ‘रंगीले’ रिलीज होगी जिसमें मुख्य अभिनेत्री नेहा धूपिया हैं।

जिमी को कला की विरासत अपने परिवार से मिली है। शायद बहुत कम लोगों को पता हो कि जिमी के पिता सत्यजीत शेरगिल एक बेहतरीन चित्रकार हैं। जिमी की नानी अमृता शेरगिल भारत की प्रख्यात चित्रकार थीं जिन्हें आधुनिक चित्रकला के प्रणेताओं में गिना जाता है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, January 20, 2013, 14:09

comments powered by Disqus