Last Updated: Sunday, October 27, 2013, 11:05
नई दिल्ली : विदेशों में मजबूती के रूख के बीच दीपावली त्यौहार से पूर्व स्टाकिस्टों और फुटकर ग्राहकों की लिवाली बढ़ने से समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने के भाव सात सप्ताह के बाद चढ़कर 32000 रूपये प्रति दस ग्राम के स्तर को पार कर गये। इसी प्रकार औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की मांग बढ़ने से चांदी की कीमतों में भी उछाल आया।
बाजार सूत्रों के अनुसार धनतेरस और दीपावली से पूर्व स्टाकिस्टों और फुटकर ग्राहकों की भारी लिवाली और सीमित आपूर्ति के बीच सोने चांदी की कीमतों में उछाल आया। उन्होंने बताया कि फेडरल रिजर्व द्वारा आर्थिक वृद्धि को गति देने के लिए प्रोत्साहन उपाय जारी रखने की संभावना से वैश्विक बाजार में मजबूती का रूख रहा और सोने के भाव एक माह के उच्चस्तर को छू गये।
न्यूयार्क में सोने के भाव चढ़कर 1356.40 डॉलर प्रति औंस तक जा पहुंचे जो 20 सितम्बर के बाद का उच्चस्तर है। स्थानीय बाजार में सोना 99.9 और 99.5 शुद्ध के भाव भारी लिवाली के चलते क्रमश: 31890 और 31690 रूपये प्रति दस ग्राम खुले और लिवाली का लगातार समर्थन मिलने से सप्ताहांत में 920 रूपये की तेजी के साथ क्रमश: 32570 रूपये और 32370 रूपये प्रति दस ग्राम बंद हुए। गिन्नी के भाव 100 रूपये की तेजी के साथ 25300 रूपये प्रति आठ ग्राम बंद हुए।
चांदी तैयार के भाव 1400 रूपये की तेजी के साथ 49900 रूपये और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 15 रूपये चढ़कर 49700 रूपये किलो बंद हुए। सप्ताह के मध्य में इसके भाव 50200 रूपये और 50000 रूपये किलो तक चढ़ गये थे। चांदी सिक्का के भाव 2000 रूपये की तेजी के साथ 88000:89000 रूपये प्रति सैंकड़ा बंद हुए। (एजेंसी)
First Published: Sunday, October 27, 2013, 11:05