संयुक्त राष्ट्र ने भारत का वृद्धि दर अनुमान घटाया

संयुक्त राष्ट्र ने भारत का वृद्धि दर अनुमान घटाया

नई दिल्ली : संयुक्त राष्ट्र ने 2013 में भारत के लिए आर्थिक वृद्धि दर अनुमान को घटाकर 4.8 प्रतिशत किया है और उदीयमान बाजारों को आगाह किया है कि उन्हें फेडरल रिजर्व के दरों में कटौती कार्यक्रम के असर से निपटने के लिए तैयार रहना चाहिए।

संयुक्त राष्ट्र ने अपनी रपट `विश्व आर्थिक स्थिति एवं धारणा 2014` में कहा है कि 2013 में भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर 4.8 प्रतिशत रहने का अनुमान है। यह उसके पिछले अनुमान की तुलना में 1.3 प्रतिशत कम है।

इसी तरह भारत की वृद्धि दर 2014 में 5.3 प्रशितत रहने का अनुमान है जो कि पूर्व अनुमान से 1.2 प्रतिशत कम है। संयुक्त राष्ट्र को 2015 में वृद्धि दर 5.7 प्रतिशत रहने का अनुमान है। रपट में कहा गया है, `चीन में वृद्धि दर अगले कुछ साल लगभग 7.5 प्रतिशत से अधिक रहेगी जबकि भारतीय अर्थव्यवस्था के 5 प्रतिशत से अधिक दर से वृद्धि करने का अनुमान है।` (एजेंसी)

First Published: Thursday, December 19, 2013, 17:12

comments powered by Disqus