Last Updated: Friday, March 14, 2014, 18:57

मुंबई : अभिनेता-निर्माता आमिर खान शुक्रवार को 49 साल के हो गए। आमिर ने अपना 49वां साल सामाजिक मुद्दों पर आधारित अपने टीवी कार्यक्रम `सत्यमेव जयते` को समर्पित करने के बारे में सोचा है।
साल 2014 में राजकुमार हिरानी की फिल्म `पीके` के अलावा आमिर किसी और फिल्म में काम नहीं करेंगे। `पीके` साल के अंत में प्रदर्शित होनी है। अपने आवास पर मीडिया के साथ जन्मदिन मनाते हुए आमिर ने संवाददाताओं से कहा कि पिछला साल शानदार रहा। मैं `धूम3` की सफलता से बेहद खुश हुआ। मुझे खुशी है कि हमारी कड़ी मेहनत रंग लाई।
उन्होंने कहा कि इस साल मैं अपना पूरा समय `सत्यमेव जयते` को समर्पित कर रहा हूं। सिर्फ राजू (राजकुमार हिरानी) की फिल्म `पीके` साल के अंत में आएगी। मेरे पास इसके अलावा कोई दूसरी फिल्म नहीं है, इसलिए मेरा सारा वक्त टीवी कार्यक्रम के लिए ही होगा। `सत्यमेव जयते` के माध्यम से आमिर गंभीर सामाजिक मुद्दों को सार्वजनिक मंच पर लाते हैं और बेहद चौंकाने वाले तथ्यों पर चर्चा करते हैं।
आमिर ने कहा कि इस बार कार्यक्रम का प्रसारण तीन भागों में बांटा गया है। पहले भाग के चार एपीसोड में से दो एपीसोड मार्च में प्रसारित किए जा चुके हैं। आमिर ने कहा कि अगले भाग के साथ हम जुलाई में लौटेंगे और तीसरे भाग का भी प्रसारण 2014 के अंत तक किया जाएगा। मीडिया द्वारा यह पूछे जाने पर कि उनके कार्यक्रम के अगले एपीसोड किन मुद्दों पर आधारित होंगे, आमिर ने कहा कि हम अगले मुद्दे का खुलासा अभी नहीं करेंगे। (एजेंसी)
First Published: Friday, March 14, 2014, 18:57