Last Updated: Tuesday, May 13, 2014, 21:54
मुंबई : अभिनेता अक्षय कुमार की अगली फिल्म का निर्देशन नीरज पांडेय करेंगे जिसका नाम ‘बेबी’ होगा। इसकी घोषणा आधिकारिक रूप से आज यहां सह निर्माता टी..सिरीज ने की। अक्षय कुमार के साथ अपनी दूसरी फिल्म में नीरज एक्शन..थ्रिलर का निर्देशन करेंगे जिसकी शूटिंग नेपाल, इंस्तांबुल (तुर्की) और अबू धाबी जैसे विदेशी स्थलों पर होगी।
आज घोषणा की गई कि फिल्म की शूटिंग नेपाल की राजधानी काठमांडो में हो चुकी है और अगले वर्ष 23 जनवरी को इसे रिलीज किया जाएगा। टी..सीरीज के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक भूषण कुमार ने आज यहां बयान जारी कर कहा, मैं नीरज की अगली फिल्म ‘बेबी’ के लिए फ्राइडे फिल्मवर्क्स और क्राउचिंग टाइगर मोशन पिक्चर्स से हाथ मिलाकर काफी खुश हूं।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, May 13, 2014, 21:54