Last Updated: Friday, May 30, 2014, 10:20
ज़ी मीडिया ब्यूरो मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा अपने लुक को लेकर हमेशा सुर्खियों में रही हैं। अब एक रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता डिजाइनर निहारिका खान ने अभिनेत्री अनुष्का शर्मा की फिल्म `बॉम्बे वेलवेट` में उनके रेट्रो लुक के लिए 140 ड्रेसेस तैयार की है।
दरअसल ड्रेसेस की तैयारी उन्होंने अनुराग कश्यप की फिल्म `बॉम्बे वेलवेट` में अनुष्का के रेट्रो लुक के मद्देनजर की हैं।
फिल्म जगत के सूत्रों के अनुसार इस फिल्म में अनुष्का बीते दशक की स्टार सिंगर का किरदार निभा रही हैं, जिसके लिए निहारिका ने पूरी रिसर्च के बाद अनुष्का के लिए कॉस्ट्यूम बनाए हैं। निर्माताओं ने अनुष्का को रेट्रो लुक देने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी है।
फिल्म `द डर्टी पिक्चर` के लिए सर्वश्रेष्ठ ड्रेसेज डिजाइन कर चुकीं इस डिजाइनर ने अब अनुष्का के लिए विशेष तौर पर 140 पोशाकें तैयार की हैं। गौर हो कि अनुराग कश्यप निर्देशित फिल्म बॉम्बे वेलवेट में रणबीर कपूर, करन जौहर सहित कई और कलाकारों ने काम किया है। बताया जा रहा है कि यह फिल्म 28 नवंबर को रिलीज होगी।
First Published: Friday, May 30, 2014, 09:50