बिग बॉस-7 के घर में फिर वापस लौटे अरमान कोहली

बिग बॉस-7 के घर में फिर वापस लौटे अरमान कोहली

बिग बॉस-7 के घर में फिर वापस लौटे अरमान कोहलीज़ी मीडिया ब्‍यूरो

मुंबई : बिग बॉस के सीजन 7 के खासा चर्चित प्रतिभागी अरमान कोहली एक बार फिर घर में वापस लौट आए हैं। जिक्र योग्‍य है कि शो से बाहर जाने के बाद सोफिया हयात ने अरमान के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज कराया था।

सोफिया का आरोप था कि अरमान ने बिग बॉस के घर में उन्‍हें पीटा था, जिसकी वीडियो फुटेज पुलिस को मिल गई थी। इसके बाद लोनावला पुलिस ने अरमान को गिरफ्तार किया, लेकिन बाद में अरमान को जमानत मिल गई। इसके बाद वह बिग बॉस के घर में दोबारा वापस लौट आए हैं।

गौर हो कि बिग बॉस के घर से निष्कासित पाकिस्तान-ब्रिटिश नागरिक सोफिया हयात की शिकायत पर लोनावाला पुलिस ने अरमान कोहली को गिरफ्तार कर लिया। कोहली को मंगलवार को वडगांव मावल अदालत में पेश किया गया। लोनावाला पुलिस ने अभिनेता अरमान कोहली को जमानत दे दी। बिग बॉस के घर के सीसीटीवी कैमरे में कैद फुटेज को देखने के बाद कोहली को पुलिस ने सोमवार देर रात पौने ग्यारह बजे गिरफ्तार किया था। टीवी शो के बिग बॉस सात में दोनो प्रतिभागी के बीच झगड़ा हुआ जिसमें कोहली ने सोफिया को चोट पहुंचाई।

सोफिया शो से बाहर निकलने के बाद सांताक्रूज पुलिस स्टेशन में कोहली के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी कि कोहली ने बिग बॉस के घर मे 4 दिसंबर को उनके ऊपर प्रहार किया था।

First Published: Tuesday, December 17, 2013, 22:30

comments powered by Disqus