Last Updated: Friday, November 22, 2013, 20:33
ज़ी मीडिया ब्यूरो
नई दिल्ली : बिग बॉस 7 के सीजन में कई चीजें काफी विवादित रही हैं तो काफी सुखद भी रही हैं। इस घर में नित नए कारनामे हो रहे हैं। जब कुशल टंडन ने बिग बॉस के घर में दोबारा प्रवेश किया तो उनके पास इस घर के सभी सदस्यों के लिए प्यारा सा तोहफा था।
निश्चित तौर पर, गिफ्ट मिलने से हर कोई खुश होता है और यह उसके लिए आनंदायक पल होता है। लेकिन अरमान और तनीषा के लिए कुशल के पास गिफ्ट कुछ खास ही था। इस बात को लेकर थोड़ा संशय भी रहा।
एक मनोरंजन वेबसाइट ने खुलासा किया है कि अरमान की मां निशी कोहली ने कुशल के लिए एक स्पेशल मैसेज भेजा। उन्होंने कुशल से कहा कि वह तनीषा को बताए कि वह उसे बहुत चाहती है क्योंकि वह बहुत प्यारी लड़की है। निशी कोहली ने कुशल से यह भी कहा कि जब वह मिले तो तनीषा को प्यार से गले लगाए और उसकी तरफ से उसे किस करे।
ऐसा प्रतीत होता है कि तनीषा का केयरिंग नेचर ने मां कोहली को बहुत प्रभावित किया है और संभवत: वह अभी से पुत्रवधू के रूप में `टैन-मैन` के साथ होने की बात से आशान्वित हैं।
First Published: Friday, November 22, 2013, 20:33