फैलिन चक्रवात के पीड़ितों के लिए बॉलीवुड सितारों ने की प्रार्थना

फैलिन चक्रवात के पीड़ितों के लिए बॉलीवुड सितारों ने की प्रार्थना

फैलिन चक्रवात के पीड़ितों के लिए बॉलीवुड सितारों ने की प्रार्थनानई दिल्ली : अमिताभ बच्चन, माधुरी दीक्षित, अक्षय कुमार और कई दूसरे बॉलीवुड सितारों ने ‘फैलिन’ चक्रवात के पीड़ितों के लिए प्रार्थना करते हुए ट्विटर पर अपनी अपनी टिप्पणियां डालीं। कल रात ओडिशा और आंध्र प्रदेश के कई हिस्से फैलिन चक्रवात से प्रभावित हुए।

पिछले 14 सालों में आया फैलिन सबसे खतरनाक चक्रवात है। चक्रवात की वजह से 8 लाख से अधिक लोगों को बाहर निकाला गया। फैलिन से ओडिशा और आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों में तबाही हुई और संचार लाइनें बाधित हो गयीं। रविवार की सुबह फैलिन की तेज रफ्तार वाली हवाओं की तीव्रता में कमी देखी गयी।

बच्चन ने ट्विटर पर पीड़ितों को लेकर टिप्पणी की। 71 वर्षीय अभिनेता ने लिखा, ‘फैलिन चक्रवात भगवान का गुस्सा है। ध्यान रखें, सतर्क रहें, और सुरक्षित रहें..और प्रार्थनाओं में रहें।’ माधुरी ने लिखा, ‘फैलिन चक्रवात से प्रभावित लोगों के लिए मैं प्राथना करती हूं। ईश्वर उन्हें इस परीक्षा से पार पाने की ताकत दे।’ अक्षय कुमार ने भी अपनी चिंता जाहिर करते हुए कहा, ‘प्रकृति के प्रकोप से प्रभावित हुए लोगों के साथ मेरी दुआएं हैं। ओडिशा में शांति की आशा करता हूं, इस समय हम इतना ही कर सकते हैं।’ अभिनेता अनुपम खेर ने कहा, ‘जब जब प्रकृति अपना गुस्सा जाहिर करती है, हमारे अस्तित्व की कमजोरी बुरी तरह उजागर होती है। यह ‘मैं’ शब्द के महत्व को बहुत महत्वहीन बना देता है।’

ओडिशा के राउरकेला में जन्मी फिल्मकार मीरा नायर ने भी राज्य के लोगों के लिए प्रार्थना की। उन्होंने लिखा, फैलिन को लेकर मेरी सांसे थमीं हुई हैं, मैं अपने जन्मस्थान ओड़िशा के लोगों के लिए प्रार्थना करती हूं । ईश्वर का गुस्सा थम जाए। फिल्म निर्माता प्रीतिश नंदी और अभिनेता बोमन ईरानी ने चक्रवात से निपटने के लिए सरकार एवं दूसरी एजेंसियों की तैयारियों की प्रशंसा की।

नंदी ने ट्विट किया, फैलिन को लेकर अपनी आपदा प्रबंधन योजनाओं के साथ सरकार इस बार कितनी तैयार सुसंगठित है, यह अद्भुत है। ईरानी ने लिखा, ऐसा लगता है कि हम आमतौर से अधिक तैयार हैं। लगता है कि प्रकृति ने भी इसकी सराहना की और आशंका से कम विनाशकारी रही। (एजेंसी)

First Published: Sunday, October 13, 2013, 15:03

comments powered by Disqus