Last Updated: Friday, October 18, 2013, 21:47
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली: अक्षय कुमार की फिल्म `बॉस` के जरिए सही मायने में बॉस साबित हो रहे हैं। फिल्म `बॉस` की ओपनिंग शानदार रही है। बताया जा रहा है कि ये फिल्म अक्षय कुमार के कैरियर की पहली फिल्म बनकर उभरी है जिसने पहले दिन सबसे ज्यादा कलेक्शन किया है। यह भी कहा जा रहा है कि इसका कलेक्शन अक्षय की फिल्म `राउड़ी राठौर` के पहले दिन की कमाई से भी बड़ा है।
एक अनुमान के मुताबिक, `बॉस` ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 14.5 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है। जबकि राउड़ी राठौर ने ओपनिंग डे पर 15 करोड़ के आसपास कमाए थे। हालांकि उम्मीद की जा रही थी कि कम से कम भी इस फिल्म पहले दिन 18 से 20 करोड़ कमा लेगी।
फिल्म समीक्षक और पत्रकार तरन आदर्श के अनुसार दूसरे दिन बॉस ने कुल 8 करोड़ का बिजनेस किया है। यानि कुल मिलाकर दो दिनों में फिल्म ने लगभग 22 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। माना जा रहा है कि फिल्म अगले पांच दिनों में 50 से 70 करोड़ का बिजनेस कर सकती है।
फिल्म सप्ताह के बीच में रिलीज हुई है लेकिन अभी भी वीकेंड में फिल्म अच्छा कलेक्शन कर सकती है। बॉस में अक्षय कुमार के अलावा अदिती हैदरी, शिव पंडित व रॉनित राय ने भी अभिनय किया है।
First Published: Friday, October 18, 2013, 18:55