Last Updated: Wednesday, March 5, 2014, 19:45
ज़ी मीडिया ब्यूरो मुंबई : बॉलीवुड की अभिनेत्री और डिंपल गर्ल दीपिका पादुकोण बॉक्स ऑफिस की क्वीन के बाद अब विज्ञापन फिल्मों की भी क्वीन बन गई हैं। साल 2013 में दीपिका पादुकोण की `रेस 2`, `ये जवानी है दीवानी`, `चेन्नई एक्सप्रेस` और `गोलियों की रासलीला रामलीला` प्रदर्शित हुई थी और सभी फिल्मों ने टिकट खिड़की पर 100 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की थी। इन फिल्मों की कामयाबी के बाद दीपिका पादुकोण बॉक्स ऑफिस की क्वीन बन गई थी।
चर्चा है कि जानीमानी सॉफ्ट ड्रिंक कंपनी कोका-कोला ने दीपिका को अपना ब्रैंड एंबेसेडर बनाया है, जिसके तहत उन्हें छह करोड़ रुपये दिए गए हैं। बताया जाता है कि यह दीपिका की अब तक की सबसे बड़ी डील है जो एक वर्ष के लिए की गई है।
First Published: Wednesday, March 5, 2014, 19:45