Last Updated: Thursday, October 3, 2013, 17:51

मुंबई : दीपिका पादुकोण अब सिर्फ अभिनय तक ही सीमित नहीं हैं। उन्होंने वान ह्यूसेन वूमन्स के ‘लिमिटेड एडिशन’ संग्रह के जरिए एक फैशन डिजाइनर के रूप में अपनी एक नई शुरूआत की है। इस संग्रह को डिजाइन करने में उन्होंने भी अपने आइडिया दिए हैं।
अपने अलग स्टाइल के लिए पहचानी जाने वाली दीपिका ने इस संग्रह में अपने आइडिया दिए हैं। यह संग्रह ‘पुराने हॉलीवुड’ के ग्लैमर पर आधारित है, जहां पर परंपराओं और समकालिकता का मिश्रण दिखाया गया है। इस संग्रह में शामिल कपड़ों में एकवर्णीय रंग, धूसर गुलाबी रंग और कोबाल्ट ब्लू रंगों का इस्तेमाल किया गया है।
एक बयान में दीपिका ने कहा कि मैं कोई बड़ी डिजाइनर नहीं हूं। मुझे लगता है कि मेरे पास विचार हैं लेकिन मैं उन्हें क्रियांवित करने के लिए बहुत अच्छी नहीं हूं। लेकिन मैं नई चीजें देखने और अपने विचार साझा करने के लिए तैयार हूं। इसके लिए जाहिर तौर पर मुझे लोगों की मदद की जरूरत है। दीपिक ने कहा कि यह संग्रह आपके व्यक्तित्व से जुड़े कपड़े पहनने के बारे में है। मैंने हमेशा इसी बात में यकीन किया है। यह जरूरी है कि आप यह न भूलें कि आप क्या हैं। इस अभियान की शूटिंग मिलान में की गई।
वेन ह्यूसेन के ब्रांड प्रमुख विनय भोपाटकर ने कहा कि वान ह्यूसेन के लिए खास दीपिका पादुकोण के साथ संग्रह डिजाइन करके हम बहुत खुश हैं। ये परिधान स्टाइल, एक अच्छे स्तर और आधुनिकता का खास सम्मिश्रण हैं। फैशन अपनाने वाली महिलाएं दीपिका से काफी प्रभावित हैं और उनके डिजाइन में उनका अलग स्टाइल झलकता है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, October 3, 2013, 17:51