Last Updated: Monday, December 30, 2013, 00:01
मुंबई : हिन्दी फिल्मों में 1960 और 1970 के दशक की अभिनेत्री तनुजा ने रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ के सातवें संस्करण में अपनी बेटी तनीषा मुखर्जी के प्रदर्शन पर कहा कि उन्हें अपनी बेटी पर गर्व है। शो के कल हुए फाइनल में आईं 70 वर्षीय तनुजा अपनी बेटी को देखकर भावुक हो गयीं।
उन्होंने कहा, ‘मुझे उस पर गर्व है। वह विजयी नहीं हुई तो भी मेरे लिए वह विजेता है। मैं हर दिन कार्यक्रम देखती थी। जब भी वह रोती थी तो उसके साथ मैं भी रोती थी।’ शो की विजेता गौहर खान रहीं। विजेता की दौड़ में उनके साथ तनीषा के अलावा दो और प्रतिभागी- पहलवान संग्राम सिंह और अभिनेता एजाज खान शामिल थे।
सूत्रों के अनुसार, तनुजा को शो के फाइनल में आने के लिए बड़ी मुश्किल से मनाया गया।पहले इस तरह की खबरें थीं कि तनीषा का परिवार उनके शो में जाने से खुश नहीं था लेकिन तनीषा ने इन्हें खारिज कर दिया था। (एजेंसी)
First Published: Monday, December 30, 2013, 00:01