Last Updated: Thursday, January 16, 2014, 18:17

मुम्बई: अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने आमिर खान के साथ फिल्म करने की खबर का खंडन किया है। फिल्मोद्योग में ऐसी अफवाहें हैं कि दीपिका एक फिल्म में आमिर के साथ अभिनय करेंगी। उस फिल्म का निर्माण एक्सेल इंटरनटेनमेंट कर रहा है।
स्टारडस्ट कवर लांच पर कल रात यहां संवाददाताओं से दीपिका ने कहा, ‘मैं आमिर के साथ फिल्म करना चाहूंगी। फिलहाल ऐसा नहीं होने जा रहा। ऐसा कुछ है नहीं । ’
दीपिका पहले ही शाहरूख खान, अक्षय कुमार, सैफ अली खान, रणबीर कपूर जैसे बड़े अभिनेताओं के साथ काम कर चुकी है। लेकिन वह कुछ और अभिनेताओं के साथ भी काम करने की इच्छा रखती हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं आमिर खान, सलमान खान और रितिक रौशन के साथ काम करने को लेकर आशान्वित हूं। मैं अपने सह कलाकारों की सूची में कुछ और नाम जोड़ना चाहती हूं। ’ (एजेंसी)
First Published: Thursday, January 16, 2014, 18:17