Last Updated: Wednesday, October 23, 2013, 12:37

कराची : बालीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने भारतीय मनोरंजन उद्योग में पाकिस्तानी कलाकारों की भागीदारी का समर्थन करते हुए कहा है कि उन्होंने फिल्म उद्योग में विविधता के रंग भरे हैं।
अक्षय कुमार ने कहा कि उनकी सशक्त संवाद अदायगी से लेकर शानदार संगीत प्रतिभा के साथ पाकिस्तानी कलाकारों ने बालीवुड में अहम योगदान दिया है। बालीवुड के कई यादगार गीतों में से कई गीत पाकिस्तानी गायकों ने गाए हैं तथा उनके साथ काम करने की अनंत संभावनाएं हैं।
एक साक्षात्कार में 46 वर्षीय अभिनेता ने कहा कि पाकिस्तान के शीर्ष हास्य कलाकार उमर शरीफ से उन्होंने काफी कुछ सीखा है और वह उनके प्रेरणास्रोत रहे हैं। अक्षय कुमार की ‘बास’ फिल्म पिछले सप्ताह ही रिलीज हुई है। उन्होंने कहा कि जब मैंने 20 साल पहले बालीवुड में कदम रखा था, मैं तब से उमर शरीफ को देख रहा हूं और वह अब तक के सबसे बेहतरीन हास्य कलाकार हैं।
उन्होंने कहा कि उमर शरीफ की टाइमिंग गजब की है। सतही तौर पर आप हास्य कलाकार हो सकते हैं लेकिन यदि आपकी टाइमिंग सही नहीं है तो आपका मजाक खत्म हो जाता है। मिस्टर उमर शरीफ, मैं आपके तोहफे को सलाम करता हूं। पाकिस्तान सिनेमा को नए सिरे से पनपता हुआ देखकर खुशी महसूस करने वाले अक्षय कुमार ने उम्मीद जतायी कि पाक सिनेमा फले फूलेगा। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, October 23, 2013, 12:37