Last Updated: Friday, April 4, 2014, 10:03

मुंबई : अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने स्पष्ट किया है कि वह अपने पिता शत्रुघ्न सिन्हा के पक्ष में चुनाव प्रचार नहीं करेगी जो लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं।
सोनाक्षी ने यहां एक कार्यक्रम में कहा कि मेरे पिता खुद ही स्टार हैं और उन्हें इसके लिए मेरी स्टार छवि की जरूरत नहीं है। पुत्री के रूप में मैं उनका समर्थन करूंगी। ऐसी खबरें थीं कि भाजपा कार्यकर्ता चाहते थे कि सोनाक्षी अपने पिता के लिए चुनाव प्रचार करे।
सोनाक्षी ने कहा कि मुझे नहीं मालूम कि लोग मुझसे क्यों उम्मीद कर रहे हैं जबकि मेरे पिता कुछ नहीं कह रहे हैं। उन्हें यहां मेरे काम के बारे में पता है। (एजेंसी)
First Published: Friday, April 4, 2014, 10:03