सलमान खान के सदाचार से शर्मिंदा हुए आमिर खान

सलमान खान के सदाचार से शर्मिंदा हुए आमिर खान

सलमान खान के सदाचार से शर्मिंदा हुए आमिर खान मुंबई : अभिनेता सलमान खान ने रियलिटी शो `बिग बॉस-साथ 7` में अपने दोस्त आमिर खान की फिल्म `धूम 3` का प्रचार किया। `दबंग` स्टार के इस सदाचार से आमिर शर्मिदा हैं। यहां शुक्रवार को एक प्रेसवार्ता में 48 वर्षीय `मिस्टर परफेक्शनिस्ट` ने कहा कि मैं पूरा श्रेय सलमान को दूंगा। कुछ समय पहले मैंने उनसे बात की थी और उन्हें बताया कि `आपने मुझे पूरी तरह शर्मिंदा कर दिया और आप जो कर रहे हैं, हम उससे खुश हैं।

आमिर ने कहा कि सलमान ने कहा मैं जो कर रहा हूं मुझे करने दो। लेकिन यह उनका प्यार और लगाव है। मैं आशा करता हूं कि मैं भी उनके लिए कुछ कर सकूं और मैं यकीनन करूंगा।। आमिर को सलमान अभिनीत `जय हो` का बेसब्री से इंतजार है। वह मानते हैं कि फिल्म `अंदाज अपना अपना` के सह-अभिनेता सलमान पिछले कुछ वर्षों में एक अभिनेता के रूप में निखरे हैं। आमिर ने कहा कि मुझे यकीन है कि `जय हो` शानदार फिल्म होगी। विजय कृष्ण आचार्य के निर्देशन में बनी `धूम 3` में कैटरीना कैफ, अभिषेक बच्चन और उदय चोपड़ा भी हैं। फिल्म शुक्रवार को प्रदर्शित हुई है। (एजेंसी)

First Published: Friday, December 20, 2013, 20:18

comments powered by Disqus