Last Updated: Monday, October 14, 2013, 13:20
ज़ी मीडिया ब्यूरोमुंबई: बॉलीवुड की दीपिका पादुकोण खुद पर अंडे और टमाटर फेंके जाने से बाल बाल बचीं। दरअसल हाल ही में वह गुजरात के अहमदाबाद में गरबा इवनिंग में शिकरत करने पहुंची थीं, लेकिन वहां उनकी आगामी फिल्म राम लीला से नाराज कुछ लोगों ने पहले से ही उन पर अंडे और टमाटर फेंकने का प्लान बनाया हुआ था।
लेकिन उन प्रदर्शनकारियों को किसी ने यह खबर दे दी कि फिल्म में से विवादास्पद कंटेंट हटाने के लिए फिल्म मेकर्स राजी हो गए हैं। सूत्रों के मुताबिक जडेजा और राबड़ी कम्यूनिटी के लोग दीपिका और टीम की स्टार कास्ट पर अंडे और टमाटर फेंकने की तैयारी से पहुंचे थे, लेकिन वक्त रहते उन्हें सूचित कर दिया गया कि फिल्म में से विवादित हिस्से को फिर से डब किया जा चुका है।
इस प्रकार उन्होंने अंडे और टमाटर फेंकने का प्लान छोड़ दिया। इस प्रकार दीपिका टमाटर और अंडों के रंग में रंगने से बच गई। संजय लीला भंसाली की फिल्म रामलीला नवंबर में रिलीज हो रही है और इस फिल्म को लेकर पहले से ही काफी विवाद हो रहा है।
First Published: Monday, October 14, 2013, 13:20