Last Updated: Thursday, May 22, 2014, 18:53
.jpg)
मुंबई : अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने घुड़सवारी करके अपने आने वाली फिल्म के सदस्यों को हैरान कर दिया। खेल और आनंदप्रिय सोनाक्षी अर्जुन कपूर के साथ अपनी फिल्म के एक दृश्य की शूटिंग कर रही थीं, तभी उन्होंने आसपास घोड़े देखे। वह एक घोड़े पर बैठ गईं और अकेले ही घुड़सवारी के लिए निकल पड़ीं।
एक सूत्र ने बताया कि मेले के दृश्य के लिए वहां कई घोड़े थे। सोनाक्षी को घोड़े पसंद हैं। दृश्य शुरू होने में थोड़ा समय था, इसलिए वह आगे आईं और एक घोड़े पर सवार हो गईं। उन्होंने लगभग 15 मिनट घुड़सवारी की।
`बिहारी बाबू` शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी सोनाक्षी प्रशिक्षित घुड़सवार हैं और वह 10-14 साल की उम्र से ही घुड़सवारी करती रही हैं। (एजेंसी)
First Published: Thursday, May 22, 2014, 18:53