आखिरी वीडियो में खुश नजर आ रही जिया ने खुदकुशी क्यों की?

वीडियो में खुश नजर आ रही जिया ने खुदकुशी क्यों की?

वीडियो में खुश नजर आ रही जिया ने खुदकुशी क्यों की?ज़ी मीडिया ब्यूरो
मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री जिया खान की मौत से ठीक पहले का एक खास वीडियो ज़ी मीडिया के हाथ लगा है। यह वीडियो जिया की मौत से ठीक डेढ़ घंटे पहले का है। इस वीडियो में जिया के चेहरे पर कोई तनाव नहीं है और वह अपनी मां राबिया खान के साथ अपने फ्लैट के बाहर जाती हुई दिखाई दे रही हैं। वीडियो में जिया हंसते हुए अपनी मां से बात कर रही हैं।

वीडियो में जिया के चेहरे पर कोई तनाव नहीं नजर आ रहा है। खास बात यह है कि वीडियो में जिया खान ट्रैक पैंट में नजर आ रही हैं जबकि उनका शव नाइटी में बरामद हुआ था।

गौरतलब है कि जिया की मां राबिया पुलिस जांच पर पहले ही अंगुली उठा चुकी हैं। राबिया ने बाम्बे उच्च न्यायालय में दायर अपनी अर्जी में जिया की खुदकुशी मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है। उन्होंने अपनी अर्जी में कई बातें उठाई हैं जो पुलिस जांच पर सवाल खड़े करता है।

नीचे दिए हुए लिंक पर देखें-जिया की मौत से ठीक पहले का वीडियो

http://zeenews.india.com/hindi/news/video/%E0%A4%9C%E0%A4%BF%E0%A4%AF%E0%A4%BE-%E0%A4%96%E0%A4%BE%E0%A4%A8-%E0%A4%95%E0%A5%80-%E0%A4%AE%E0%A5%8C%E0%A4%A4-%E0%A4%B8%E0%A5%87-%E0%A4%AA%E0%A4%B9%E0%A4%B2%E0%A5%87-%E0%A4%95%E0%A4%BE-%E0%A4%B5%E0%A5%80%E0%A4%A1%E0%A4%BF%E0%A4%AF%E0%A5%8B/140725

First Published: Saturday, October 5, 2013, 15:30

comments powered by Disqus