चक्रवाती तूफान से निपटने का श्रेय कांग्रेस ने लिया

चक्रवाती तूफान से निपटने का श्रेय कांग्रेस ने लिया

नई दिल्ली : कांग्रेस चक्रवाती तूफान फैलिन से प्रभावी तरीके से निपटने का श्रेय खुद लेती दिखी और उसने कहा कि देश को ‘आपदा प्रतिरोधी’ बनाने के लिए उसके शासनकाल में कई कदम उठाए गए जो कि मौसम विभाग की सटीक भविष्यवाणी और ओड़िशा तथा आंध्र प्रदेश में दस लाख से अधिक ‘रिकार्ड’ लोगों को निकाले जाने से स्पष्ट है ।

विज्ञान और तकनीक मंत्री एस जयपाल रेड्डी ने गृह राज्य मंत्री मुल्लापल्ली रामचंद्रन के साथ कांग्रेस मुख्यालय में हालात से सफलतापूर्वक निपटने के लिए भारत मौसम विभाग और एनडीएमए तथा विभिन्न सरकारी एजेंसियों की उपलब्धियों पर एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह बात कही।

रेड्डी ने कहा कि इस भीषण चक्रवात की हमने सटीक भविष्यवाणी की । चक्रवात की रफ्तार को हमने सटीक तरीके से समझा। हमने इसकी तीव्रता की सटीक भविष्यवाणी की और समय रहते की गयी सटीक भविष्यवाणी की वजह से बड़े पैमाने पर लोगों को निकाल लिया गया। हमारा राष्ट्र खुद को इसके लिए बधाई दे सकता है ।

यह पूछे जाने पर कि वह मंत्रालय के संवाददाता सम्मेलन को कांग्रेस कार्यालय में क्यों संबोधित कर रहे हैं और क्या पार्टी इसका श्रेय लेने की कोशिश कर रही है, उन्होंने कहा कि हम में से कोई संन्यासी नहीं हो सकता । यदि मैं संप्रग को श्रेय दूं तो आपको परेशानी क्यों होनी चाहिए। मौसम विभाग में उपकरणों को लेकर अधिकतर निवेश संप्रग शासनकाल के दौरान हुआ। (एजेंसी)

First Published: Monday, October 14, 2013, 17:31

comments powered by Disqus