Last Updated: Monday, October 14, 2013, 17:31
कांग्रेस चक्रवाती तूफान फैलिन से प्रभावी तरीके से निपटने का श्रेय खुद लेती दिखी और उसने कहा कि देश को ‘आपदा प्रतिरोधी’ बनाने के लिए उसके शासनकाल में कई कदम उठाए गए जो कि मौसम विभाग की सटीक भविष्यवाणी और ओड़िशा तथा आंध्र प्रदेश में दस लाख से अधिक ‘रिकार्ड’ लोगों को निकाले जाने से स्पष्ट है ।न