Last Updated: Sunday, October 13, 2013, 09:32

नई दिल्ली : कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी ने शुक्रवार रात कहा कि ओडिशा और आंध्रप्रदेश समेत सभी चक्रवात फैलिन की चपेट में आने वाले राज्यों को सरकार और उनकी पार्टी हरसंभव मदद करेगी। सोनिया केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे के लगातार संपर्क में हैं और दोनों राज्यों में स्थिति का लगातार जायजा ले रही हैं। स्थिति पर लगातार निगरानी रखने वाली सोनिया ने कहा कि ‘इस बड़े प्राकृतिक आपदा’ के वक्त में उनकी और पूरे कांग्रेस पार्टी की प्रार्थना ओडिशा और आंध्रप्रदेश के लोगों के साथ है।
कांग्रेस की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि सोनिया गांधी चक्रवात के मद्देनजर स्थिति पर लगातार निगाह बनाए हुए हैं। सोनिया ने कहा, कांग्रेस पार्टी और सरकार किसी भी तरह की स्थिति से निपटने के लिए हरसंभव काम करेगी। राहत और बचाव कार्य के लिए रांची से छह कॉलम सेना और विशाखापत्तन से आंध्रप्रदेश के जिलों में चार कॉलम सेना भेजी गई है। इसके अलावा किसी भी स्थिति के लिए सेना के एक इंजीनियरिंग दल को तैयार रखा गया है।
ओडिशा, आंध्रप्रदेश और पश्चिम बंगाल में एनडीआरएफ के दल तैनात हैं। संचार विभाग ने संचार उद्देश्य के लिए ओडिशा को 18 सैटेलाइट फोन, आंध्रप्रदेश को 16 सैटेलाइट फोन और एनडीआरएफ को दस सैटेलाइट फोन मुहैया कराया है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, October 13, 2013, 09:27