नारायण साईं की तलाश में दिल्ली के रोहिणी और नजफगढ़ में छापेमारी

नारायण साईं की तलाश में दिल्ली के रोहिणी और नजफगढ़ में छापेमारी

नारायण साईं की तलाश में दिल्ली के रोहिणी और नजफगढ़ में छापेमारीज़ी मीडिया ब्यूरो
नई दिल्ली: यौन उत्पीड़न के आरोप में जेल में बंद आसाराम बापू के बेटे नारायण साईं की तलाश सूरत पुलिस दिल्ली में छापेमारी कर रही है। सूरत पुलिस ने दिल्ली पुलिस की मदद से दिल्ली के रोहिणी और नजफगढ़ इलाके में छापेमारी की है। सूत्रों ने बताया कि आसाराम के दिल्ली स्थित आश्रम में छापा मारा गया। आसाराम के अलावा उसके बेटे नारायण साईं पर भी सूरत की दो बहनों ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। बाप-बेटे दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई।

यौन शोषण का केस दर्ज होने के बाद आसाराम के बेटे नारायण साईं फरार हो गए हैं। सूरत पुलिस उन्हें पकड़ने के लिए छह टीमें बनाकर देश भर में तलाश कर रही है। इससे पहले नेपाल भाग जाने की खबर आई थी, फिलहाल सूरत पुलिस दिल्‍ली में नारायण साईं को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है। उसके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी है।

विवादास्पद आसाराम एवं उसके पुत्र नारायाण साईं के खिलाफ यौन उत्पीड़न का नए मामले दर्ज किए गए हैं क्योंकि दो बहनों ने उनके खिलाफ उत्पीड़न का आरोप लगाया था। आसाराम (75) को एक अल्पवय लड़की के साथ बलात्कार करने के आरोप में अगस्त में गिरफ्तार किया गया था और उसके बाद से वह राजस्थान की जोधपुर जेल में है। पुलिस ने बलात्कार, यौन उत्पीड़न, गैर कानूनी रूप से कब्जे में रखने एवं अन्य आरोपों में आसाराम एवं नारायण साईं के खिलाफ दो अलग-अलग मामले दर्ज किए हैं।

नारायण साई के खिलाफ सूरत के जहांगीरपुरा पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है जबकि उसके पिता आसाराम के खिलाफ दर्ज मामले को अहमदाबाद स्थानांतरित कर दिया गया क्योंकि कथित घटना वहां हुई। बड़ी बहन ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि आसाराम ने 1997 से 2006 के बीच उसका कई बार यौन उत्पीड़न किया जब वह अहमदाबाद शहर के बाहरी हिस्से में उसके आश्रम में रह रही थी। छोटी बहन ने नारायण साईं के खिलाफ लिखवायी शिकायत में कहा है कि वह जब उसके सूरत आश्रम में 2002 से 2005 के बीच में रह रही थी तो उसके साथ यौन उत्पीड़न किया गया।

नाबालिग से यौन शोषण का आरोपी आसाराम फिलहाल जोधपुर की सेंट्रल जेल में कैद है। आसाराम और नारायण साईं के खिलाफ शिकायत करीब छह साल बाद दर्ज कराई गई है। सूरत के पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने बताया कि आईपीसी की धारा 120 बी,376(2), 377, 342, 354, 357, और 506(2) के तहत दो एफआईआर दर्ज कराई गई है। शिकायत के मुताबिक दोनों बहनें आसाराम के आश्रम के मेडिसिन सेंटर में बतौर सेविकाएं काम करती थी।

First Published: Wednesday, October 16, 2013, 10:31

comments powered by Disqus