मुजफ्फरपुर में मोदी की रैली आज, पासवान भी होंगे साथ

मुजफ्फरपुर में मोदी की रैली आज, पासवान भी होंगे साथ

मुजफ्फरपुर में मोदी की रैली आज, पासवान भी होंगे साथज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी आज मुजफ्फरपुर में रैली को संबोधित करेंगे। इस रैली में लोकजनशक्ति पार्टी के नेता रामविलास पासवान भी मंच पर मौजूद होंगे। लोजपा ने हाल ही में भाजपा के साथ गठबंधन किया है। रैली की सुरक्षा के लिए बिहार सरकार ने सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए हैं। रैली में भारी भीड़ होने की उम्मीद जताई जा रही है। लोकसभा चुनाव के लिए बिहार में मोदी की यह दूसरी रैली है।

मुजफ्फरपुर शहर में कोई बड़ा मैदान नहीं मिल पाने के कारण पार्टी मोदी की रैली शहर से 15 किलोमीटर दूर पटियासा इलाके में आयोजित कर रही है।

ज्ञात हो कि गत वर्ष 27 अक्टूबर को पटना के गांधी मैदान में हुई ‘हुंकार रैली’ के बाद मोदी की बिहार में यह दूसरी रैली है। गौरतलब है कि पटना की रैली में हुए सीरियल बम धमाकों में 6 लोगों की मौत हो गई थी।

इस बार की रैली में किसी भी तरह की चूक को रोकने के लिए नीतीश सरकार ने सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए हैं। रैली स्थल पर बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है।

First Published: Monday, March 3, 2014, 09:13

comments powered by Disqus