Last Updated: Friday, October 11, 2013, 11:44
ज़ी मीडिया ब्यूरो जोधुपर : एक नाबालिग लड़की से यौन शोषण के आरोप में फिलहाल जोधपुर जेल में बंद आसाराम बापू को शुक्रवार को भी राहत नहीं मिली। राजस्थान हाईकोर्ट ने आज आसाराम की अर्जी खारिज करते हुए न्यायिक हिरासत को 25 अक्टूबर तक के लिए बढ़ा दिया है। इस फैसले के बाद आसाराम को अब 25 अक्टूबर तक जेल में ही रहना होगा।
इससे पहले यौन शोषण के मामले में फंसे आसाराम ने राजस्थान हाईकोर्ट में एफआईआर रद्द कराने की अर्जी दायर की थी। अर्जी में कहा गया है कि साजिश और पब्लिसिटी पाने के लिए एफआईआर दर्ज कराई गई है। वहीं सूरत पुलिस ने कोर्ट से दो बहनों के रेप केस में आसाराम को ट्रांजिट रिमांड मांगी है।
सूरत में दो लड़कियों ने आसाराम और नारायण सांई पर यौन शोषण का केस दर्ज करवाने के बाद गुजरात पुलिस आसाराम को ट्रांजिट रिमांड पर लेने के लिए जयपुर पहुंच चुकी है। जहां पुलिस कोर्ट से आसाराम को ट्रांजिट रिमांड पर देने की अपील करेगी। कोर्ट ने इजाजत मिलने के बाद पुलिस आसाराम को लेकर सूरत जाएगी। गौरतलब है कि यौन शोषण में फंसे आसाराम और उनके सेवादार शिवा, शिल्पी न्यायिक हिरासत खत्म हो रही है। हालांकि इन तीनों की जमानत अर्जी खारिज हो चुकी है।
वारंट से लैस गुजरात पुलिस दल ने जोधपुर की एक अदालत में आसाराम बापू की हिरासत मांगी है ताकि उनके और उनके पुत्र के खिलाफ सूरत की दो बहनों द्वारा दाखिल यौन उत्पीड़न की शिकायत के सिलसिले में उनसे पूछताछ की जा सके। जिला और सत्र अदालत ने मामले को शुक्रवार तक के लिए टाल दिया। इससे पूर्व अहमदाबाद से यहां पहुंचा पुलिस दल 72 वर्षीय आरासाम के खिलाफ गांधी नगर की एक अदालत द्वारा जारी पेशी वारंट के साथ अदालत में पेश हुआ।
फिलहाल यौन उत्पीड़न के एक अन्य मामले में आसाराम जोधपुर जेल में बंद है जबकि साईं कुछ अता पता नहीं है। मामले के सभी आरोपियों को उनकी न्यायिक हिरासत की अवधि समाप्त होने के बाद अदालत के सामने पेश होना है। अदालत ने गुरुवार को आसाराम के चेलों संचिता गुप्ता उर्फ शिल्पी और शिवा के जमानत आवेदन नामंजूर कर दिए।
आसाराम को अगस्त में एक नाबालिग लड़की के यौन उत्पीड़न के आरोपों में गिरफ्तार किया गया था और वह तभी से जोधपुर के केन्द्रीय कारागार में बंद हैं। उनकी जमानत याचिका जिला और सत्र अदालत के साथ साथ उच्च न्यायालय से भी नामंजूर हो चुकी है।
First Published: Friday, October 11, 2013, 11:44