प्रधानमंत्री ने फैलिन से निपटने की तैयारियों की समीक्षा की

प्रधानमंत्री ने फैलिन से निपटने की तैयारियों की समीक्षा की

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने विदेश दौरे से आने के तुरंत बाद हालात की समीक्षा करने के उपरांत चक्रवात ‘फैलिन’ के लिए अलर्ट पर रखे गए राज्यों को हरसंभव सहायता दिए जाने का शनिवार को निर्देश दिया।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया कि सिंह को इंडोनिशया से वापसी के बाद कैबिनेट सचिव ने तत्काल जानकारी दी। उन्हें संकट से निपटने के लिए की गई व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी दी गई।

पीएमओ ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘प्रधानमंत्री को चक्रवात के प्रभाव से निपटने के लिए की गई व्यवस्थाओं के बारे में कैबिनेट सचिव ने जानकारी दी।’’ चक्रवात आज शाम पूर्वी तटरेखा पहुंचने को तैयार है। अधिकारियों ने लाखों लोगों को वहां से हटा दिया है।

सिंह 11 वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए ब्रुनेई गए थे। उसके बाद वह इंडोनेशिया गए थे। (एजेंसी)

First Published: Saturday, October 12, 2013, 22:21

comments powered by Disqus