Last Updated: Wednesday, December 11, 2013, 22:09

नई दिल्ली : विश्व विख्यात इस्पात कारोबारी लक्ष्मी मित्तल के छोटे भाई प्रमोद मित्तल ने कथित तौर पर बार्सिलोना में अपनी पुत्री के विवाह पर छह करोड़ यूरो खर्च किया है, जो कि 505 करोड़ रुपये के बराबर है।
एक वेबसाइट के अनुसार, निवेश बैंकर गुलराज बहल और प्रमोद की 26 वर्षीय पुत्री सृष्टि मित्तल का विवाह संभवत: इतिहास में पांच सबसे खर्चीले विवाहों में शुमार हो सकता है। एक आलेख में एक सूत्र के हवाले से लिखा कि सभी पार्टियों, परिसर के किराए, होटल के कमरों, तथा अन्य खर्चो को मिलाकर कुल आंकड़ा छह करोड़ यूरो के भी पार हो सकता है।
फोर्ब्स पत्रिक के मुताबिक यह विवाह इतिहास का दूसरा सबसे महंगा विवाह हो सकता है। पत्रिका ने पहले स्थान पर अबूधाबी के शासक जायद अल नाहयान और राजकुमारी सलमा के विवाह को रखा है, जिसमें 1981 में 7.6 करोड़ यूरो खर्च हुआ था। पत्रिका के मुताबिक उसी वर्ष प्रिंस ऑफ वेल्स के विवाह में 5.3 करोड़ यूरो खर्च हुआ था।
इससे पहले 2004 में लक्ष्मी मित्तल की पुत्री वनीषा और अमित भाटिया का विवाह तीसरा सबसे महंगा विवाह था, जिसमें कथित तौर पर कई करोड़ रुपये खर्च हुए थे। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, December 11, 2013, 22:09