Last Updated: Tuesday, January 7, 2014, 11:33
बालेश्वर (ओडिशा) : भारत ने मंगलवार को ओड़िशा के एक परीक्षण केंद्र से 350 किलोमीटर की दूरी तक मार करने वाली एवं परमाणु सक्षम पृथ्वी-2 मिसाइल का सफल प्रायोगिक परीक्षण किया। यह अपने साथ 1,000 किलोग्राम तक के आयुध ले जा सकती है। यह सेना के प्रायोगिक परीक्षण का हिस्सा था।
भारत में बनी यह बैलिस्टिक मिसाइल 350 किलोमीटर तक मार करने की क्षमता रखता है और इसका परीक्षण बालासोर जिले के समुद्र पर स्थित चांदीपुर के इंटेग्रेटेड टेस्ट रेंज में किया गया। टेस्ट रेंज के निदेशक एमवीकेवी प्रसाद ने बताया कि यह परीक्षण नियमित प्रशिक्षण अभ्यास के रूप में सेना द्वारा किया गया है। यह परीक्षण सफल रहा और मिसाइल का पूरी क्षमता के साथ परीक्षण किया गया।
एकीकृत परीक्षण केंद्र के निदेशक एमवीकेवी प्रसाद ने अत्याधुनिक मिसाइल के परीक्षण को ‘पूरी तरह सफल’ करार दिया और कहा कि विशेष रूप से बनाई गई सामरिक बल कमान (एसएफसी) द्वारा किए गए परीक्षण ने सभी मानक पूरे कर लिए। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, January 7, 2014, 11:33