Last Updated: Monday, May 19, 2014, 23:47

नई दिल्ली : आमचुनाव में भाजपा की अभूतपूर्व जीत के बाद भावी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमिर पुतिन और फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांसवा ओलोंद ने भी बधाई दी तथा आशा जतायी कि भविष्य में उनके नेतृत्व में द्विपक्षीय संबंध और प्रगाढ़ व मजबूत होंगे।
अपने बधाई संदेश में रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमिर पुतिन ने भाजपा की ‘‘शानदार जीत’’ पर मोदी को बधाई दी और आशा जतायी कि दोनों देश संबंधों में बेहतर सफलता और प्रगति हासिल कर सकेंगे।
पुतिन ने कहा, ‘‘सम्माननीय श्रीमान मोदी मैं हृदय की गहरायी से मित्रवत भारत के लोगों की समृद्धि के लाभ के लिए और रूस-भारत सहयोग में परस्पर लाभ को बढ़ाने के लिए आपकी सभी सफलताओं की कामना करता हूं।’’
अपने संदेश में रूसी राष्ट्रपति ने अर्थव्यवस्था, सैन्य-तकनीक, वैज्ञानिक, सांस्कृतिक और मानवता के क्षेत्र में ‘‘बड़ी’’ परियोजनाओं के बारे में भी बात की है और आशा जताया है कि संयुक्त प्रयास से हम (दोनों देश) अतीत की विभिन्न सफलताओं को दोहराने में कामयाब होंगे।
फ्रांस के दूतावास के सूत्रों ने बताया कि दूसरी ओर फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांसवा ओलोंद ने भी मोदी को बधाई दी और ‘‘फ्रांस और भारत के बीच रणनीति सहयोग तथा मित्रता पर अपनी प्रतिबद्धता’’ का आश्वासन दिया। सूत्रों ने बताया कि राष्ट्रपति ने ‘‘अपनी सुविधा अनुसार’’ मोदी को फ्रांस आने का न्यौता भी दिया।
ओलोंद ने यह भी कहा कि फ्रांस के कूटनीति प्रमुख लॉरेन फैबियस जून के अंत तक भारत दौरे पर आयेंगे। (एजेंसी)
First Published: Monday, May 19, 2014, 23:47