Last Updated: Tuesday, June 10, 2014, 11:19
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने `सबका साथ सबका विकास` का वादा किया लेकिन ऐसा लगता है कि उनकी इस बात का असर उनके कैबिनेट के मंत्री रामविलास पासवान पर नहीं हुआ है। वे अभी भी वोट बैंक की राजनीति में विश्वास करते हैं।
केंद्रीय उपभोक्ता, खाद्य एवं जनवितरण प्रणाली मंत्री पासवान के बयान से हड़कंप मच गया। उन्होंने कहा कि वह सिर्फ उनके लिए काम करेंगे जिसने हमें वोट दिया है। हाजीपुर में एक सभा को संबोधित करते हुए रामविलास पासवान ने कहा कि वह इस बार काम कराने के लिए मिलने वाले लोगों से पूछेंगे कि उन्होंने अपना वोट किसे दिया है? उनके इलाके में कितना वोट मिला है? तभी उसका काम करेंगे।
लोजपा अध्यक्ष पासवान ने कहा, `कौन बूथ नंबर है, उस पर कितना हमको वोट मिला, कितना किसको वोट मिला है, उसके आधार पर तय करेंगे। ये नहीं कि कुर्ता-पजामा पहनकर आए और हम काम कर दिए। रविवार को सभा के दौरान पासवान ने वोट को लेकर कई बार नाराजगी जताई।
First Published: Tuesday, June 10, 2014, 11:19