Last Updated: Tuesday, May 20, 2014, 09:37

नई दिल्ली : लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष रामविलास पासवान को सोमवार को अपनी पार्टी के संसदीय दल का नेता चुना गया। पार्टी के सांसद महबूब अली कैसर ने लोकसभा चुनाव में बिहार से निर्वाचित हुए लोजपा के छह सांसदों की एक बैठक में पासवान का नाम प्रस्तावित किया।
पासवान की पार्टी को 2009 के लोकसभा चुनाव में एक भी सीट नहीं मिली थी लेकिन इस बार के चुनाव में पार्टी ने जोरदार वापसी करते हुए सात सीटों में से छह पर जीत दर्ज की। भाजपा के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ते हुए लोजपा ने बिहार की सात सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए थे। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, May 20, 2014, 09:37