पासवान हाजीपुर से, बेटा जमुई से, भाई समस्तीपुर से चुनाव मैदान में

पासवान हाजीपुर से, बेटा जमुई से, भाई समस्तीपुर से चुनाव मैदान में

नई दिल्ली : हाल में भाजपा से हाथ मिलाने वाले रामविलास पासवान बिहार में हाजीपुर की अपनी परंपरागत सीट से लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे जबकि उनके पुत्र चिराग पासवान जमुई से तथा उनके भाई रामचन्द्र पासवान समस्तीपुर से लोक जनशक्ति पार्टी के उम्मीदवार होंगे।

लोजपा प्रमुख ने आज बिहार की उन सात में छह सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की जिन पर भाजपा के साथ हुए समझौते के तहत उनकी पार्टी चुनाव लड़ेगी।

पासवान हाजीपुर से कई बार लोकसभा चुनाव जीते हैं लेकिन 2009 के चुनाव में वह जदयू के रामसुंदर दास के हाथों पराजित हो गये थे। लोकसभा चुनाव हारने के बाद वह राजद की मदद से राज्य सभा में पहुंचने में कामयाब हुए।

पासवान के करीबी रामा किशोर सिंह वैशाली से चुनाव लड़ेगे जहां उनका मुकाबला राजद के दिग्गज नेता रघुवंश प्रसाद सिंह से होगा। लोजपा ने सूरजभान सिंह की पत्नी को भी टिकट दिया है जो मुंगेर से चुनाव लड़ेगी जबकि नालंदा से सत्यानंद शर्मा उम्मीदवार होंगे। पार्टी खगड़िया सीट के लिए अपने उम्मीदवार की घोषणा जल्द करेगी। (एजेंसी)

First Published: Saturday, March 8, 2014, 23:06

comments powered by Disqus