रामविलास पासवान का मंच ढहा, बाल-बाल बचे

रामविलास पासवान का मंच ढहा, बाल-बाल बचे

पटना : वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर के कचहरी मैदान में अभिनंदन समारोह में भाग ले रहे केंद्रीय खाद्य एवं जनवितरण प्रणाली मंत्री रामविलास पासवान और राजग के तीन सांसद आज उस समय बाल-बाल बच गए जब उनका मंच के ढह गया।

लोकजनशक्ति पार्टी के जिला अध्यक्ष विनोद कुमार राय ने बताया कि मंच पर क्षमता से अधिक लोगों के मौजूद होने के कारण उसके धराशायी होने पर रामविलास और राजग के तीन अन्य सांसाद नित्यानंद राय (उजियारपुर), अजय निषाद (मुजफ्फरपुर) और रामा किशोर सिंह (वैशाली) को मंच पर मौजूद कार्यकर्ताओं ने उन्हें चोटिल होने से बचा लिया।

मंच के धराशायी होने के समय रामविलास समारोह को संबोधित कर रहे थे और इस समारोह में भाग लेने पहुंचे ग्रामीण विकास, पंचायती राज और पेयजल और स्वच्छता राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा मंच के टूटने के पूर्व में ही लोगों को संबोधित कर समारोह स्थल से रवाना हो गए थे।

(एजेंसी)

First Published: Sunday, June 8, 2014, 22:18

comments powered by Disqus